'निर्मल गुजरात' अभियान 31 दिसंबर तक बढ़ा
निर्मल गुजरात 2.0' अभियान संबंधी मार्गदर्शिका का अनावरण
गांधीनगर, 25 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत के संकल्प के साथ देश में 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' शुरू किया, वहीं गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में इस अभियान को विशेष जोर देकर आगे बढ़ाया गया है। इस अभियान से जनसमूह को जोड़ कर 'स्वच्छ गुजरात' के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री ने 'निर्मल गुजरात' अभियान को एक सप्ताह और यानी 31 दिसंबर-2023 तक बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने'निर्मल गुजरात 2.0' अभियान से सम्बंधित मार्गदर्शिका का अनावरण किया।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गुजरात सरकार के विभिन्न विभागों और प्रधान कार्यालयों द्वारा किए गए कार्य का मूल्यांकन किया गया, जिसके परिणाम आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में घोषित किए गए। पुरस्कारों की घोषणा दो श्रेणियों अर्थात् सरकारी विभाग और प्रधान कार्यालय में की गई। जिसमें जलवायु परिवर्तन विभाग प्रथम स्थान पर, उद्योग एवं खान विभाग और राजस्व विभाग द्वितीय स्थान पर और सूचना एवं प्रसारण विभाग के अलावा सामान्य प्रशासन विभाग तृतीय स्थान पर रहा। इसी तरह, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड और गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने प्रथम स्थान, गुजरात रूरल इंडस्ट्रीज मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ग्रिमको) और गुजरात राज्य परीक्षा बोर्ड ने द्वितीय स्थान और गुजरात म्युनिसिपल फाइनेंस बोर्ड ने तृतीय स्थान हासिल किया।