आआपा के गुजरात प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक 26 को आएंगे गुजरात

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत विधायकों सहित महत्वपूर्ण सहयोगियों के साथ करेंगे बैठक

आआपा के गुजरात प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक 26 को आएंगे गुजरात

अहमदाबाद, 24 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के राज्यसभा सदस्य और गुजरात प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक 26 दिसंबर को गुजरात दौरे पर आएंगे। वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत विभिन्न पदाधिकारियों, विधायकों और महत्वपूर्ण सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे।

आआपा के गुजरात प्रदेश संगठन महासचिव मनोज भाई सोरठिया ने कहा कि आगामी लोकसभा के लिए चल रहे रणनीतिक और संगठनात्मक कार्यों के लिए एक समीक्षा बैठक की भी योजना है। उन्होंने कहा कि आआपा आगामी लोकसभा चुनाव में गुजरात में अपनी जमीन तलाशेगी।

गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, पिछले दिनों आआपा के एक विधायक भूपत भयाणी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट से भाजपा उम्मीदवार को हराया था। दूसरी ओर आआपा के डेडियापाड़ा से एक विधायक चैतर वसावा अभी जेल में है। वन्यकर्मी के साथ मारपीट करने का उन पर आरोप है।

बताया जा रहा है कि चैतर वसावा जहां भरुच से आआपा के उम्मीदवार हो सकते हैं तो सौराष्ट्र में भी आआपा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर तैयार है। राज्य में वह अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़कर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश करेगी, जो गत विधानसभा में नजर आया। हालांकि, इसका सर्वाधिक फायदा भाजपा को हुआ और गुजरात में कांग्रेस सिमट कर 17 सीटों पर आ गई।

फिलहाल, कांग्रेस के पास भी 16 विधायक हैं। कुछ दिन पहले खंभात से कांग्रेस के विधायक चिराग पटेल ने इस्तीफा दे दिया था। चिराग पटेल ने भाजपा के सिटिंग विधायक मयूर रावल को हराकर विधानसभा पहुंचे थे। चिराग पटेल के इस्तीफे के बाद अब आणंद लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभा क्षेत्रों में से सिर्फ आकलाव पर ही कब्जा रह गया है। यहां पर पार्टी के विधायक दल के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा विधायक हैं।

Tags: Ahmedabad