भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट में हराया

भारतीय महिला टीम ने एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट में हराया

मुंबई, 23 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। हाल ही में टेस्ट मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को भी टेस्ट में पटखनी दे दी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 8 विकेट से हरा दिया।

एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 406 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली 219 रन पर सिमट गई थी। इससे भारत को पहली पारी में 187 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 261 रन ही बना सकी। इससे भारत को 75 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय महिला टीम ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस तरह भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में पहली जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 11 टेस्ट (मुंबई टेस्ट मिलाकर) हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चार जीते हैं, छह टेस्ट ड्रॉ पर छूटे हैं। अब भारत को एक जीत मिली है।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 261 रन बनाए

चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 261 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में ताहिला मैकग्राथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। मैकग्राथ के अलावा एलिस पैरी ने 45 रन और बेथ मूनी 33 रन बनाए। कप्तान एलिसा हीली ने 32 और अन्नाबेल सदरलैंड ने 27 रन और फोबी लिचफील्ड ने 18 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में भारत के लिए स्नेह राणा ने चार विकेट, राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने दो-दो विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर को एक विकेट मिला।

भारतीय टीम को दूसरी पारी में मिला 75 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलियाई की दूसरी पारी 261 रन पर सिमटने के बाद उसे कुल 74 रन की बढ़त मिली। इससे भारत को जीत के लिए 75 रन का लक्ष्य मिला। जिसे भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन बनाकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने नाबाद 38 रन बनाए। ऋचा घोष ने 13 रन बनाए और जेमिमा रोड्रिग्स 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। शेफाली वर्मा चार रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गर्थ और एश्ले गार्डनर ने एक-एक विकेट लिए।

भारत ने अपनी पहली पारी में बनाए 406 रन

भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में 406 रन बनाए थे। टीम की ओर से स्मृति मंधाना (74), रिचा घोष (52), जेमिमाह रोड्रिगेज (73) और दीप्ती शर्मा (78) के बेहतरीन अर्धशतकों व शेफाली वर्मा (40) और पूजा वस्त्राकर (47) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत पहली पारी में 406 रन बनाए और 187 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में एश्ले गार्डनर ने 4, किम गर्थ और अन्नाबेल सदरलैंड ने 2-2 व जेस जोनासेन ने 1 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 219 रनों पर सिमटी

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 77.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहिला मैकग्राथ ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए। ताहिला के अलावा बेथ मूनी ने 40 और एलिसा हीली ने 38 रन बनाए। इन तीनों के अलावा किम गर्थ ने नाबाद 28 रन बनाए। भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने 4, स्नेह राणा ने 3 और दीप्ती शर्मा ने 2 विकेट लिए।

Tags: Mumbai