सूरत में दो दिवसीय सीए छात्रों के लिए मेगा कॉन्फ्रेंस "भारत रथ" का आयोजन

पश्चिम भारत से 1200 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट के स्टूडेंट इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे

सूरत में दो दिवसीय सीए छात्रों के लिए मेगा कॉन्फ्रेंस

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया सूरत ब्रांच ऑफ WIRC ऑफ ICAI की ओर से 23 और 24 दिसंबर को मेगा कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टूडेंट्स "भारत रथ " का आयोजन किया गया है।

सूरत ब्रांच के चेयरमैन CA अरुण नारंग और सूरत ब्रांच WICASA ( स्टूडेंट एसोसिएशन) के चेयरमैन CA दुष्यंत विठलानी ने बताया कि पश्चिम भारत से 1200 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट के स्टूडेंट इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे हैं।

इस साल मेगा कॉन्फ्रेंस में प्रमुख तौर पर स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट , बिजनेस केस स्टडीज , एथिक्स , CA के लिए अवसर , फाइनेंस जैसे विषयों पर विशेषज्ञ अपने अनुभव के साथ विश्लेषण करेंगे। इस अवसर पर ICAI के CCM CA विशाल दोशी और CA पुरुषोत्तम खंडेलवाल व WIRC ऑफ ICAI के प्रमुख CA अर्पित काबरा कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहेंगे।

Tags: Surat PNN