अहमदाबाद में कोरोना के सात नए केस मिलने से प्रशासन सतर्क
केस बढ़ते देखकर प्रशासन ने सिविल के बाद एसपीवी हॉस्पिटल में 80 बेड तैयार किए
अहमदाबाद, 21 दिसंबर (हि.स.)। नगर में कोरोना के नए सात केस मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। इससे पूर्व कोरोना के 6 सक्रिय केस मिले थे। अब नए सात केस मिलने से मामलों की संख्या 13 हो गई है। अहमदाबाद में केस बढ़ता देखकर प्रशासन ने अहमदाबाद के एसपीवी हॉस्पिटल में 80 बेड समेत एक पूरा फ्लोर कोरोना वार्ड में तब्दील कर दिया है। इसमें 30-30 महिला और पुरुष के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं। साथ ही 20 बेड का आईसीयू बनाया गया है। प्रशासन ने सिविल हॉस्पिटल में पहले से 1200 बेड तैयार कर रखे हैं।
अहमदाबाद में कोरोना के नए मामलों के सैम्पल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, जिससे नए वैरिएंट जेएन.1 के बारे में पता लगाया जा सके। अहमदाबाद में मिले पहले के 7 केस में 5 लोग विदेश प्रवास से वापस लौटे हैं। यह सभी केस अहमदाबाद के पश्चिम क्षेत्र के बताए गए हैं। गांधीनगर में मिला केस भी प्रवास से जुड़ा है। यहां का पॉजिटिव केस का मरीज दक्षिण भारत के पर्यटन से हाल ही में वापस लौटा था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रशासन ने सभी बड़े शहरों में सावधानी के तौर पर हॉस्पिटल में बेड की तैयारी शुरू कर दी है। सूरत, वडोदरा, राजकोट, अहमदाबाद और गांधीनगर के हॉस्पिटल में आपात स्थिति को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने एक दिन पहले बुधवार को पत्रकारों के समक्ष कोरोना के संबंध में स्पष्टता की थी। उन्होंने कहा कि गुजरात में अक्टूबर की तुलना में दिसंबर में दर्ज हुए केस की संख्या कम है। हाल राज्य में 13 एक्टिव केस हैं, जिसमें एक भी मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव के सभी केसों का जिनोम सिक्वेंसिंग किया जाता है।
स्वास्थ्य मंत्री पटेल ने बताया कि गुजरात में 13 से 17 दिसंबर तक राज्य के 5700 से अधिक सरकारी और निजी हॉस्पिटल में कोविड पूर्व की तैयारियों के तहत मॉकड्रिल किया गया था। इसमें समग्र व्यवस्था, तैयारियों, बफर स्टॉक आदि ककी उपलब्धता की जांच की गई। मंत्री ने कहा कि जाड़े के मौसम में सामान्य सर्दी, बुखार और श्वास लेने में तकलीफ होने जैसे केस में बढोतरी देखी गई है, इसलिए पहले से सावधानी लेते हुए कोविड के केसों पर नियंत्रण को लेकर जरूरी सूचना जारी की गई है।