गुजरात में अभी तक 40.77 लाख हेक्टेयर जमीन में रबी फसलों की बुवाई पूरी
पिछले वर्ष रिकॉर्ड भाव मिलने से इस वर्ष जीरा की बुवाई हुई दोगुनी : मंत्री
सर्वाधिक 10.73 हेक्टेयर जमीन में बोया गया गेहूं
अहमदाबाद, 21 दिसंबर (हि.स.)। राज्य में रबी की फसल की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है। पिछले साल गुजरात के किसानों को रबी फसल के रिकॉर्ड भाव मिले थे। इसके कारण राज्य में इस साल भी रबी फसलों की अच्छी बुवाई हुई है। राज्य में अभी तक 40.77 लाख हेक्टेयर रबी फसलों की बुवाई हो चुकी है। कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने आशा जताई है कि यह साल भी किसानों के लिए लाभकारी साबित होगा।
गुरुवार को कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि जीरा उत्पादन में गुजरात देशभर में प्रथम स्थान पर है। खरीफ की फसल में जीरा की सर्वाधिक बुवाई होती है। पिछले साल जीरा का रिकॉर्ड भाव मिलने से इस साल भी किसानों ने जीरा की बुवाई अधिक जोर दिया है। पिछले साल राज्य में 2.61 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में जीरा की बुवाई की गई थी, वहीं इस साल 5.30 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में जीरा की बुवाई की गई है। यानी कि इस साल जीरा की बुवाई में 202.58 फीसदी बढोतरी की गई है।
मंत्री पटेल ने कहा कि राज्य में अनाजों में इस साल सबसे अधिक गेहूं की बुवाई किसानों ने की है। राज्य में अभी तक कुल 10.73 लाख हेक्टेयर में गेहूं बोया गया है। दलहन फसलों में चने की किसानों ने सर्वाधिक खेती की है। राज्य में इस साल 5.64 लाख हेक्टेयर जमीन में चना रोपा गया है। तिलहन फसलों में सबसे अधिक सरसों करीब 2.64 लाख हेक्टेयर जमीन में बोयी गयी है। मंत्री ने कहा कि रबी फसलों में सौराष्ट्र जोन के जिलों में सर्वाधिक बुवाई की गई है। सौराष्ट्र जोन के जिलों में कुल 16.03 लाख हेक्टेयर रबी फसलों की बुवाई हुई है। इसमें जीरा की बुवाई अधिकतम है। कच्छ और उत्तर गुजरात जोन के जिलों में 13.70 लाख हेक्टेयर, मध्य गुजरात जोन के जिलों में 7.94 लाख हेक्टेयर और दक्षिण गुजरात जोन के जिलों में 3.10 लाख हेक्टेयर रबी फसलों की बुवाई की गई है। मंत्री ने यह भी कहा कि रबी के मौसम में हाल की स्थिति के अनुसार फसलों की बुवाई संतोषजनक है, साथ ही समग्र राज्य में फसल की स्थिति भी एक जैसी अच्छी है।