गुजरात में एडवेंचर टूरिज़्म की संभावनाओं से टूर ऑपरेटर्स उत्साहित
गुजरात में पर्यटकों के घूमने के लिए बहुत से अलग-अलग स्थान हैं, जिसमें बॉर्डर टूरिज़्म भी शामिल है
एकता नगर, 20 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के पर्यटन निगम और एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने संयुक्त रूप प्रयासों से राज्य में टूर ऑपरेटर्स उत्साहित हैं।
ओलंपिक कोच माइक ड्रर्स वर्ष 1989 से एक एवडवेंचरर के रूप में भारत की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि टूर ऑपरेटर बड़े बदलाव के लिए छोटे-छोटे तरीकों से अपना बिज़नेस करने का तरीका बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में एडवेंचर टूरिज़्म की अपार संभावनाएं भी हैं। यहां प्राकृतिक वातावरण भी है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि मैं यहां और पूरे गुजरात में सुंदरता व स्वच्छता देखकर आश्चर्यचकित हूं।
ग्लोबल हिमालयन एक्सपीडिशन के संस्थापक पारस लूंबा ने राज्य में एडवेंचर टूरिज़्म का आनंद उठाने वालों के लिए अपनी ओर से पेशकश की। एटीओएआई के कार्यकारी सदस्य विलिन विडे ने कहा कि यहां देश की सबसे विशाल तटीयरेखा भी है। यहां वॉटर-बेस्ट एक्टिविटीज़ भी की जा सकती हैं। साथ ही गुजरात के पास कच्छ का रण जैसी कई पुरातात्विक स्थान भी हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में पर्यटकों के घूमने के लिए बहुत से अलग-अलग स्थान हैं, जिसमें बॉर्डर टूरिज़्म भी शामिल है। विलिन विडे ने अपने संबोधन में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया।
स्नोलाइन एक्सपीडिशन के विनायक कौल ने कहा कि 15वें वार्षिक एडवेंचर टूरिज्म कन्वेंशन 2023 के दौरान आयोजक टीम की पहल अत्यधिक प्रभावशाली है। निमास नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स के डायरेक्टर कर्नल रणवीर सिंह जवाल ने कहा कि मैंने पहली बार स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखा और मेरा अनुभव अद्भुत रहा। मैं यह देखकर बेहद आश्चर्यचकित था कि किस तरह पूरे इकोसिस्टम का निर्माण किया गया है।
उल्लेखनीय है कि एटीओएआई के 15वें वार्षिक एडवेंचर टूरिज्म कन्वेंशन 2023 का आयोजन एकता नगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में आयोजित किया गया। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य गुजरात में एडवेंचर टूरिज़्म की मौजूदा संभावनाओं का पता लगाया जाना है।