मुंबई एयरपोर्ट पर 9 करोड़ की ड्रग्स समेत विदेशी महिला गिरफ्तार
इस पर कस्टम की टीम एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी
On
मुंबई, 20 दिसंबर (हि.स.) राजस्व खुफिया निदेशालय (कस्टम) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला को 9 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। युगांडा से मंगलवार को देर रात मुंबई आई महिला ने अपने अंडरवियर में 890 ग्राम ड्रग्स छिपा रखी थी।
कस्टम विभाग के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उनकी टीम को ड्रग सहित विदेशी महिला के मुंबई एयरपोर्ट पर आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर कस्टम की टीम एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी। संदिग्ध महिला के दिखने पर कस्टम टीम ने उसे रोककर तलाशी ली। जब उसके सामान में ड्रग नहीं मिला तो उसके अंडरगारमेंट की तलाशी महिला अधिकारियों ने ली और 890 ग्राम ड्रग्स पाया गया। इसके बाद कस्टम की टीम ने विदेशी महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना की गहन छानबीन की जा रही है।
Tags: Mumbai