सूरत : लोगों ने लड़की का वीडियो तो बनाया लेकिन बचाने की कोशिश नहीं की

लडकी ने छत से कूदकर दी जान, छत पर आधे घंटे तक बैठी रही, पास के सीसीटीवी में पुरी घटना कैद हुई

सूरत : लोगों ने लड़की का वीडियो तो बनाया लेकिन बचाने की कोशिश नहीं की

सूरत के उधना में एक लड़की ने अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली । लड़की काफी समय से अपार्टमेंट शिफ्ट में बैठी थी, लेकिन लोग उसे बचाने की बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त थे। इतना ही नहीं चर्चा तो यह भी है कि भीड़ में से किसी के चिल्लाने पर लड़की ने छलांग लगा दी। करीब 100 फीट की ऊंचाई से गिरने पर बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना उधना इलाके की है। दसवीं मंजिल से गिरकर लड़की की आत्महत्या के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। घटना उधना हरिनगर रोड पर शुभ-रेजीडेंसी में हुई। मौत की पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई। घटना का लाइव वीडियो रिकॉर्ड करने वाले का कहना है कि लड़की आधे घंटे तक छत पर ऐसे ही बैठी रही। वीडियो में आ रही आवाज के मुताबिक, वीडियो बनाने वाले शख्स के चिल्लाने पर लड़की नीचे कूद गई।

उन्होंने आगे कहा कि यह दुःखद है कि लोग वीडियो बनाने में व्यस्त थे लेकिन उन्होंने लड़की को बचाने की कोशिश नहीं की। लड़की की आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। बच्ची की मौत के बाद परिजन रोते-बिलखते नजर आए। फिलहाल पुलिस जांच चल रही है।

Tags: Surat