मुनाफावसूली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट
गिरावट के बावजूद निवेशकों को 86 हजार करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज मुनाफावसूली का दबाव नजर आया, जिसकी वजह से दिन भर उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में आज खरीदारी होती नजर आई, जिसके कारण निवेशकों को दिन भर के कारोबार के बाद 85 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक का मुनाफा हो गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत और निफ्टी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
पूरे दिन के कारोबार के दौरान फार्मास्यूटिकल, टेलीकम्युनिकेशंस, कैपिटल गुड्स और सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक तेजी बनी रही। इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर, मेटल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और ऑटोमोबाइल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। बैंकिंग, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आने के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी होते रहने की वजह से स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 358.73 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 357.87 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 86 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,028 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,173 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,714 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, 141 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,166 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,165 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,001 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर बढ़त के साथ और 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में और 33 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 46.40 अंक की कमजोरी के साथ 71,437.35 अंक के स्तर पर खुला। आज पहले घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में 341.46 अंक लुढ़क कर 71,142.29 अंक तक गिर गया। खरीदारी के सपोर्ट से इसने 71,552.24 अंक तक की छलांग भी लगाई। दिन के पहले सत्र के कारोबार में मुनाफावसूली का दबाव बनने के बावजूद खरीदार लिवाली का जोर बनाने की कोशिश करते नजर आए। दूसरे सत्र में बिकवाल पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए। दिन भर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 168.66 अंक टूट कर 71,315.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 21.85 अंक टूट कर 21,434.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 21,482.80 अंक तक पहुंचा। बाद में बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक 91.30 अंक लुढ़क कर 21,365.35 अंक तक गिर गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 38 अंक की कमजोरी के साथ 21,418.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो 3.04 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.64 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.46 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 1.38 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.32 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.54 प्रतिशत, आईटीसी 1.43 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.42 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 1.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।