प्याज की कम कीमत पर बवाल, भावनगर मार्केटिंग यार्ड में 5 दिन बाद नीलामी शुरू
प्याज मामले में सरकार के मंत्री का बयान- शीघ्र निर्णय होगा
राजकोट, 16 दिसंबर (हि.स.)। निर्यात पर रोक लगाने से बाजार में प्याज के भाव में आई कमी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मामले में राज्य सरकार के मंत्रियों के सक्रिय होने और आश्वासन के बाद शनिवार को भावनगर मार्केट यार्ड में प्याज की 5 दिनों के बाद नीलामी शुरू हुई। वहीं राजकोट मार्केट यार्ड में भी रोजाना 100 ट्रकों को एंट्री देने का निर्णय किया गया है। दूसरी ओर राजकोट के उपलेटा के किसानों ने प्याज की हार पहन कर मुफ्त में प्याज वितरण कर प्याज निर्यात पर रोक का विरोध किया।
प्याज के निर्यात पर रोक लगाने के कारण किसानों को प्याज की कम कीमत मिल रही है। बाजार में 50 से 60 रुपये बिक रहे प्याज की थोक मंडी में कीमत 15 से 20 रुपये है। यानी 20 किलो का मंडी भाव 800 रुपये से घटकर अभी 300 रुपये पर पहुंच गया है। इससे किसानों को महंगे बीज, दवा और परिवहन का खर्च का भी नहीं निकल पा रहा है। किसानों का आरोप है कि सरकार ने निर्यात पर रोक लगाई इसके कारण थोक मंडी में प्याज की खरीदी कम हो रही है, इससे भाव लुढ़क गया है।
दूसरी ओर राज्य सरकार के कृषि मंत्री राघवजी पटेल के मामले में सक्रिय होने से किसानों को उम्मीद जगी है। कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि गोंडल, महुवा और राजकोट मार्केट यार्ड के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर निर्यात पर रोक लगने से पैदा हुई समस्या से अवगत कराया है। वे शीघ्र ही मामले में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत केन्द्रीय कृषि मंत्री को अवगत कराएंगे जिससे किसानों को हो रहा नुकसान बंद हो। दूसरी और मंत्री कुंवरजी बावलिया ने भी कहा कि प्याज के मामले में दिल्ली तक बात पहुंचाई गई है।
दोनों मंत्रियों से मिले आश्वासन के बाद प्याज के मुद्दे पर आंदोलित किसानों के रुख में नरमी देखने को मिली है। शनिवार को राजकोट के गोंडल मार्केट यार्ड में दो दिनों बाद सख्त पुलिस पहरे में प्याज की नीलामी शुरू की गई। गोंडल यार्ड में अभी तक 55 हजार कट्टा प्याज की आवक हो चुकी है। हालांकि उपलेटा मार्केट यार्ड में किसानों का विरोध जारी रहा। किसानों ने सड़क पर प्याज फेंक कर विरोध जारी रखा। जबकि राजकोट मार्केट यार्ड ने प्याज के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय किया है। इसके तहत रोजाना प्याज की 100 गाड़ियों को इंट्री दी जाएगी। इसके अलावा शनिवार को भावनगर मार्केट यार्ड में भी 5 दिनों के बाद प्याज की नीलामी शुरू की गई। इससे मार्केट में 25 हजार बोरी प्याज की आवक दर्ज की गई है। नीलामी के दौरान 20 किलो का भाव 300 रुपये से लेकर 425 रुपये बोला गया।
-----------