राजकोट : ट्रक-कार भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, 2 घायल
ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से पीछे आ रही दो कारें टकराईं
राजकोट, 14 दिसंबर (हि.स.)। राजकोट-अहमदाबाद हाइवे पर मालियासण गांव के ओवरब्रिज के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और लोग घायल हो गए।
राजकोट की ओर आ रहे ट्रक चालक के अचानक ब्रेक मारने से पीछे आ रही दो कारें ट्रक से टकरा गईं। कार के पीछे आ रहा डम्पर भी कार से टकरा गया। इससे दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में घायल हिरेन सगपरिया (45) की राजकोट हॉस्पिटल में मौत हो गई। वह राजकोट के मनहर प्लॉट-14 में रहता था और टू व्हीलर का गैरेज चलाता था। मृतकों में राजकोट के अटीका विराणी अघाट के समीप नेहरूनगर में रहने वाला पार्थ (20) और सुरेन्द्रनगर निवासी हेमेन्द्रसिंह जाडेजा भी हैं। एक अन्य मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
हादसे में दो लोग भरत सोलंकी और निखिल सागठिया घायल हो गए, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसे में कार की हालत ऐसी हो गई कि उसे फायरकर्मियों को कटर के जरिए काटना पड़ा। कार में फंसे लोगों को भी काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।