वसीम जाफर ने आईपीएल से इम्पैक्ट प्लेयर नियम हटाने की मांग उठाई
नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लागू इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस नियम की वजह से ऑलराउंडर ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। जाफर ने इस नियम को आईपीएल से हटाने की मांग की है।
वसीम जाफर ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि मुझे लगता है कि आईपीएल को इम्पैक्ट प्लेयर नियम को हटाने की जरूरत है, क्योंकि यह ऑलराउंडरों को ज्यादा गेंदबाजी करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहा है। ऑलराउंडरों की कमी और बल्लेबाजों का गेंदबाजी न करना भारतीय क्रिकेट के लिए चिंता का एक प्रमुख क्षेत्र है।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2023 सीजन में लागू किया गया इम्पैक्ट प्लेयर नियम टीमों को एक एक्स्ट्रा गेंदबाज या बल्लेबाज को खिलाने की अनुमति देता है। इस नियम के आने के बाद आईपीएल टीमें अधिकतर 6 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना पसंद कर रही हैं। इम्पैक्ट प्लेयर नियम मैच की स्थिति के आधार पर उन्हें एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज खिलाने देता है।