विकसित भारत संकल्प यात्रा: गांधीनगर के लवारपुर गाँव पहुंचे मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से किया संवाद
मंत्री और पदाधिकारी 12 दिसंबर तक जिलों, नगरों और महानगरों में यात्रा से जुड़ेंगे
गांधीनगर, 9 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को गांधीनगर जिले के लवारपुर में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री लवारपुर में इस यात्रा के सभा मंडप में उपस्थित ग्रामीणों के बीच पहुँचे और बच्चों, महिलाओं, युवाओं तथा वृद्धों से संवाद किया। उन्होंने संकल्प यात्रा का निरीक्षण किया और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की योजना-उन्मुखी जानकारी देने वाले स्टॉल्स का दौरा किया।
योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाना लक्ष्य
आगामी 26 जनवरी, 2024 तक चलने वाली इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, विधानसभा उपाध्यक्ष, सचेतक, उप सचेतक सहित पदाधिकारी विभिन्न जिलों में यात्रा में शामिल होकर सरकार की योजनाओं के लाभ, लाभार्थियों को हाथों-हाथ पहुँचाएंगे।
मुख्यमंत्री ने लवारपुर में इस यात्रा में शामिल ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेचुरेशन प्वाइंट का ऐसा नूतन दृष्टिकोण दिया है कि जनकल्याण योजना बने, तब से लेकर लाभार्थी तक 100 प्रतिशत योजना लाभ पहुँचता है। जरूरतमंद लोगों को अब अविलंब लाभ मिलने लगा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र से प्रधानमंत्री ने अनेक जनहितकारी योजनाओं से देश में विकास के अपार अवसर खोले हैं।
प्रधानमंत्री हर योजना के केन्द्र में छोटे, गरीब, वंचित तथा अंतिम छोर के मानव के कल्याण का ही ध्येय रखते हैं। मास स्केल की योजनाएँ उनकी विजनरी लीडरशिप तथा दीर्घदृष्टि से सफल हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने तथा योजनाओं के 100 प्रतिशत सेचुरेशन यानी पूर्ण संतृप्ति के विचार को साकार करने के लिए 15 नवंबर से देशव्यापी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू कराई है।
57 गांवों तक पहुंची यात्रा
गांधीनगर जिले में यह विकसित भारत संकल्प यात्रा अब तक 4 तहसीलों के 57 गाँवों में संपन्न हुई है। 30 हजार से अधिक ग्रामीण नागरिक इसमें शामिल हुए हैं और 24 हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य कैम्प का लाभ लिया है। लगभग 29 हजार लोगों ने विकसित भारत के लिए संकल्प किया है। इतना ही नहीं, 18 गाँवों में ड्रोन द्वारा कीटनाशक छिड़काव की पद्धति का निरीक्षण किया गया। आयुष्मान भारत कार्ड, किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में समझाने सहित विभिन्न जनहित कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं।
इस यात्रा के अवसर पर अहमदाबाद के पूर्व सांसद हसमुखभाई पटेल, गांधीनगर (दक्षिण) के विधायक अल्पेश ठाकोर, गांधीनगर (उत्तर) की विधायक रीटाबेन पटेल, प्रधान सचिव मोना खंधार, अपर विकास आयुक्त डॉ. गौरव दहिया, गांधीनगर जिला पंचायत अध्यक्ष शिल्पाबेन पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष अनिलभाई पटेल, जिला कलेक्टर हितेश कोया, जिला विकास अधिकारी सुरभि गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।