केन्द्र की नीतियों के चलते मजबूत हो रही है देश की अर्थव्यवस्था : सीतारमण
हमारी सरकार की नीतियों के चलते देश के बैंक मजबूत हुए हैं
नई दिल्ली, 05 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। जानबूझकर ऋण न चुकाने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। हमारी सरकार की नीतियों के चलते देश के बैंक मजबूत हुए हैं। बैंक फायदे में हैं और उनकी गैर निष्पादित संपत्ति यानी (एनपीए) निरंतर कम हो रही है।
सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दुनिया के कई देशों के बैंकों के हालात ठीक नहीं हैं लेकिन हमारे बैंक मजबूत हुए हैं । उन्होंने कहा कि अमेरिका और जर्मनी जैसे देशों के बैंकों के हालत खस्ता हैं।
सीतारमण ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके 10 वर्ष के शासनकाल में देश के बैंकों की हालत चरमरा गई थी। उस दौर में बैंक पर नेताओं के दबाव थे। उनके कहने पर नियमों को तोड़कर ऋण बांटे जाते थे। इससे बैंकों की व्यवस्था बिगड़ गई थी।
वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ऐसे सभी लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो जानबूझ कर ऋण नहीं चुका रहे हैं। अभी तक सरकार ने 13 हजार 978 खाताधारकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर करोड़ों रुपये की वसूली की है ।