विदेश यात्रा से लौटे मुख्यमंत्री का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री की 26 नवंबर से 02 दिसंबर तक टोक्यो, कोबे, सिंगापुर की 7 दिवसीय यात्रा संपन्न
अहमदाबाद, 02 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जापान व सिंगापुर की सात दिवसीय यात्रा संपन्न कर शनिवार को गुजरात लौट आया। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री तथा प्रतिनिधिमंडल का भावपूर्ण स्वागत किया गया।
अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह, अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक, प्रोटोकॉल अधिकारी ज्वलंत त्रिवेदी, अहमदाबाद जिला कलेक्टर प्रवीणा डी.के. आदि महानुभावों ने मुख्यमंत्री सहित उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का स्वागत करते हुए भावपूर्ण स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि जापान वर्ष 2009 से वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में पार्टनर कंट्री रहा है। इसलिए समिट के आगामी 10वें एडिशन में भी जापान का सहयोग व्यापक पटल विस्तृत करने के उद्देश्य से 26 नवंबर से 02 दिसंबर तक टोक्यो, कोबे, सिंगापुर की यह सात दिवसीय यात्रा आयोजित की गई थी।