वाइब्रेंट गुजरात समिट: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल 5 दिसंबर को एक्सपोर्टर्स कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करेंगे
केंद्र और राज्य सरकार के कई अधिकारी कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा
गांधीनगर, 2 दिसंबर (हि.स.)। 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 से पहले 5 दिसंबर को अहमदाबाद में गुजरात सरकार “एक्सपोर्ट एक्ससिलिरेट: इंडियाज एक्सपोर्ट रिवोल्यूशन फॉर विकसित भारत@ 2047” विषय पर एक्सपोर्टर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम में विशेष रूप से गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गुजरात सरकार के उद्योग (एमएसएमई), नागरिक उड्डयन, श्रम और रोजगार मंत्री बलवंत सिंह राजपूत, उद्योग राज्य मंत्री हर्ष संघवी, एमएसएमई राज्य मंत्री जगदीश भाई पांचाल उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत रसना इंटरनेशनल के ग्रुप चेयरमैन पिरुज खंबाटा के स्वागत संबोधन से होगी। टाटा केमिकल्स लिमिटेड में ग्लोबल बिजनेस केमिकल्स के एग्ज़क्यूटिव डायरेक्टर व हेड जरीर लंगराना, नीति आयोग के व्यापार व वाणिज्य वरिष्ठ सलाहकार संजीत सिंह (आईआरएस) अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। सीआईआई गुजरात स्टेट काउंसिल के चेयरमैन और हिताची एचआई आरईएल पावर इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दर्शन शाह धन्यवाद संबोधन प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम के अगले भाग में, 'डिजिटल ट्रेड: निर्बाध और सीमा-मुक्त व्यापार के लिए प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाएँ' विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। केपीएमजी इंडिया के टेक्नोलॉजी एडवाइजरी- डायरेक्टर चिंतन मेहता, अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद देसाई, एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर के सीनियर डायरेक्टर संदीप दांडेकर, फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइज़ेशन के डायरेक्टर जनरल और सीईओ अजय सहाय, पीएचडी फेलो और नीति आयोग में व्यापार, वाणिज्य, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और स्ट्रैट्रिजिक इकोनॉमिक डायलॉग के पूर्व प्रमुख सलाहकार डॉ. बदरी नारायण और अरविंद लिमिटेड के एग्ज़क्यूटिव डायरेक्टर कुलिन लालभाई इस चर्चा में हिस्सा लेंगे।