राज्यपाल ने श्रमिकों के धैर्य, साहस और जज्बे को किया सैल्यूट, बोले- करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना आयी काम

यह रेस्क्यू ऑपरेशन ज्ञान-विज्ञान और मानसिक शक्ति के अद्भुत प्रदर्शन के रूप में सदैव याद रखा जाएगा

राज्यपाल ने श्रमिकों के धैर्य, साहस और जज्बे को किया सैल्यूट, बोले- करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना आयी काम

देहरादून, 28 नवम्बर (हि.स.)। राज्यपाल ने टनल में फंसे रहने के दौरान श्रमिकों के धैर्य, साहस और जज्बे को भी सैल्यूट किया है। राज्यपाल ने कहा कि रेस्क्यू में लगे बचाव दलों के अथक प्रयासों और करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना फलस्वरूप आज टनल में फंसे सभी श्रमवीर भाइयों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सिलक्यारा (उत्तरकाशी) टनल में चले रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर इस ऑपरेशन में लगीं सभी एजेंसियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा की इतिहास में सबसे बड़ा और पेचीदा कहा जाने वाला यह रेस्क्यू ऑपरेशन ज्ञान-विज्ञान और मानसिक शक्ति के अद्भुत प्रदर्शन के रूप में सदैव याद रखा जाएगा।

राज्यपाल ने कहा की इस ऑपरेशन के कुशलतापूर्वक संचालन के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार की सभी एजेंसियों और अन्य सभी लोगों का योगदान अमूल्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री का विशेष रूप से हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में उन्होंने लगातार सभी का मनोबल बढ़ाया और हर संभव सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित इस रेस्क्यू अभियान से जुड़े सभी लोगों की सराहना भी की है। राज्यपाल ने श्रमिकों के स्वस्थ और कुशल जीवन की कामना की।

Tags: Dehradun