मनी लॉड्रिंग मामले में डीएलएफ के गुरुग्राम स्थित ठिकानों पर ईडी का छापा

ईडी ने पिछले कुछ दिनों में की गई कार्रवाई के दौरान कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं

मनी लॉड्रिंग मामले में डीएलएफ के गुरुग्राम स्थित ठिकानों पर ईडी का छापा

नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट फर्म सुपरटेक और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच तेज कर दी है। ईडी ने इसी कड़ी में गुरुग्राम में शनिवार को रियल स्टेट कंपनी डीएलएफ के ठिकानों पर छापा मारा।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ईडी ने रियल एस्टेट फर्म सुपरटेक और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के तहत गुरुग्राम में डीएलएफ के परिसरों की तलाशी ली। ईडी ने पिछले कुछ दिनों में की गई कार्रवाई के दौरान कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं। हालांकि, डीएलएफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

यह मामला दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रियल स्टेट कंपनी सुपरटेक लिमिटेड और उसके समूह की कंपनियों के खिलाफ 670 घर खरीदारों से 164 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज 26 एफआईआर से जुड़ा हुआ है। ईडी ने इस मामले में सुपरटेक के प्रवर्तक राम किशोर अरोड़ा को जून में गिरफ्तार किया था।

Tags: Delhi