लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 188 अंक टूटा

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 10 शेयर में तेजी देखने को मिली

नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव कारोबार के बीच लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 187.75 अंक लुढ़ककर 65,794.73 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 33.40 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 19,731.80 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 10 शेयर में तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान आरबीआई के नए दिशा-निर्दशों का असर दिखा और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के कारण शेयर बाजार पर दबाव बना। इसी तरह निफ्टी में भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर तीन-तीन फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

एक दिन पहले गुरुवार को सेंसेक्स 306.55 अंक यानी 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 65,982.48 पर और निफ्टी 89.75 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 19,765.20 पर बंद हुआ था।

Tags: Delhi