वडोदरा : लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती को परिजनों ने घर से किया अगवा

पुलिस ने लोकेशन के आधार पर युवती को तुरंत मुक्त कराया 

वडोदरा : लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती को परिजनों ने घर से किया अगवा

अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती के पिता और भाई व अन्य रिश्तेदारों ने उसे जबरन कार में अगवा कर लिया। वारसिया पुलिस ने कुछ ही घंटों में अपहृत को मुक्त करा लिया।

वारसिया थाना क्षेत्र में रहने वाले कालिदास भाई ने वारसिया थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि मेरे पोते का उसके साथ पढ़ने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था। उन्होंने 09-06-2023 को लिव इन रिलेशनशिप समझौता किया था। समझौते के बाद युवती मेरे पोते के साथ रहती थी। युवती के पिता दरबार जाति के थे। उन्होंने गोरवा थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। साथ ही हाईकोर्ट में रिट दायर की। लेकिन, युवती ने अदालत में मेरे पोते के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की और अदालत ने तदनुसार आदेश दिया। शनिवार को सुबह लड़की के पिता, मां, भाई और अन्य रिश्तेदार आये। वे जबरदस्ती युवती का हाथ पकड़ ले जा रहे थे। जिससे जब हम युवती को बचाने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने हमें धक्का दे दिया। वे लड़की को कार में बैठाकर ले गये। आरोपियों द्वारा किये गये हमले में मेरी पुत्रवधु घायल हो गयी है। 

Tags: Vadodara