सूरत : आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत एवं ट्रेडर्स के साथ व्यापार हित में विविध पहलुओं पर हुई चर्चा
व्यापार सुधार की कोई समस्या आती है तो निराकरण के लिए आढ़तिया कपडा एसोसिएशन सूरत सक्रिय भूमिका निभाएगी
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत बोर्ड रूम में एसो. के बोर्ड मेंबर्स और ट्रेडर्स के साथ व्यापार हित में चर्चा हुई। बैठक में इस बात पर सब की सहमति बनी कि किसी भी एजेंट या आढतियां का पैसा बाकी है और वह एजेंट बदल कर व्यापार करने का प्रयास करता है तो उसको यहां का सप्लायर कपड़ा नहीं देगा और ना ही दूसरा एजेंट काम कर सकेगा। जब तक उसका हिसाब चुकता करके पुराने एजेंट या आढतियां से NOC नहीं लेगा। पहले एजेंट का पैसा चुकता होने पर ही दूसरा एजेंट बदल सकेगा। इस विषय पर सभी ने अपनी सहमति जताई। अब समय आ गया है कि हम सूरत के व्यापार के सुधारने में एक अच्छा वातावरण तैयार करें व्यापारी और व्यापार दोनों का मन बढे वर्तमान के माहौल में आढतिया कपड़ा एसोसिएशन आप सबसे अपील करता है कि हम सब मिलकर मजबूती से आगे बढ़ेंगे तब ही हम व्यापार को सुधार कर अच्छे भविष्य की कल्पना कर सकते हैं।
सूरत के विभिन्न मार्किट के सप्लायरों ने भी बुधवार को आढ़तिया एसोसिएशन की ऑफिस में हुई बैठक में सभी ने अपनी सहमति प्रदान की। सभी आढतिया कपडा एसोसिएशन, सूरत ने बैठक कर निर्णय लिया कि कोई सप्लायर किसी व्यापारी को जिस आढतिया या एजेंट के माध्यम से व्यापार आरम्भ किये हों उन्ही आढतिया एजेंट के माध्यम से भविष्य में व्यापार करने में विश्वास रखें। जिस व्यापारी को किसी सप्लायर से जोड़ने का काम जो आढतिया या एजेंट करते हैं, उसी व्यापारी को किसी दुसरे एजेंट या आढतिया के हस्ते व्यापार करने का काम नहीं हो। व्यापार सुधार की कोई समस्या आती है तो समस्या के निराकरण के लिए आढ़तिया कपडा एसोसिएशन सूरत(SAKA), सजग भूमिका का निर्वहन करेगा।
साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन (इंडियन वूमेन) ने आकाश की इस पहल को अच्छा बताया और आश्वाशन दिया कि हम सब आपके साथ हैं। मिलेनियम- 2 के संजय भाई (शुभ मिलन साड़ी )ने कहा कि खरीदार और एजेंट की केवाईसी लिए बगैर माल नहीं देना चाहिए। मिलेनियम-2 के ही राजेंद्र जी (आरजे टेक्सटाइल) ने सुझाव दिया कि व्यापारी की लिमिट बनाकर काम करना चाहिए। आशीर्वाद मार्केट के अशोक बजारी का कहना था की आढतिया और एजेंट को एक नजर से देखना चाहिए। महाराजा टेक्सटाइल ने अपनी आपबीती बताते हुए बताया विक्रेता और एजेंट लूप होल का फायदा उठाते हैं, जिससे बाकी बहुत बढ़ जाती है। घनश्याम बंसल ने बहुत अच्छी बात कही एक व्यापारी आज कई एजेंट से काम करता है। किसी भी एक एजेंट का अगर वह पैसा नहीं चूकाता है तो सभी एजेंट को उसका सहयोग कर पैसा दिलाना चाहिए और जब तक कपड़ा नहीं भेजना चाहिए जब तक की उसका हिसाब ना हो।
प्रदीप केजरीवाल (एमपीफैब) ने जोर दिया की कोई ऐसा फार्मूला बनाना चाहिए, जिससे एजेंट और ट्रेडर्स दोनों की रकम सुरक्षित रहे। मिलेनियम मार्केट से सलोनी साड़ी के शशि अग्रवाल, एम,माखनिया सिंथेटिक से प्रेम अग्रवाल, शायराना से प्रकाश ने भी अच्छा और स्वस्थ व्यापार पर जोर दिया। अब समय आ गया है कि हमें आंख खुली रखकर व्यापार करना है। खंडेलवाल टेक्सटाइल से दिनेश खंडेलवाल ने कहा कि हम अभी नहीं सुधरे तो फिर सूरत को संभालना मुश्किल होगा । अंत में सबकी राय जानकर हम सब इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि अब व्यापारी और एजेंट. आढती सब जाग गए हैं और सबकी राय से यह भी विचार बना कुछ ऐसी नियमावली बने जो सूरत के व्यापार के फिर से अच्छे दिन आवे। अंत में एक बात स्पष्ट रूप से उभर कर आई कि अगर किसी को कपड़े का व्यापार करना है तो सूरत बगैर उसका काम नहीं चलता, फिर भी सूरत की ऐसी स्थिति बनी है क्यों? सभी की राय से आढतिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत(AKAS) एक नियमावली बनाकर आढती और एजेंटों को संस्था से जोड़ने और सूरत के व्यापार को सुरक्षित बनाने का हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। इसके साथ ही सबका आभार प्रदर्शन करते हुए सभा विसर्जित की गई।
एप में दी जाएगी रेटिंग, रेफरेंस देखकर व्यापार करना आसान होगा
साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) के महामंत्री सचिन अग्रवाल (कलाश्री साड़ी) ने एक ऐप बनाई है, जिससे व्यापारी के व्यवहार पर रेटिंग दी जा सकती है, जिससे हमें रेफरेंस देखकर व्यापार करना आसान होगा। इस ऐप से समस्या और स्वस्थ व्यापार के लिए काफी हद तक सहूलियत मिलेगा। मिलेनियम-1 के कमलेश जैन ने रजिस्टर्ड एजेंट या आढती से ही व्यापार करने पर जोर दिया। एसएमए महेश पाटोदिया व राजीव ओमर ने सप्लायर से कहा कि किसी पुराने एजेंट का पैसा बाकी है तो जब तक पुराना क्लियर ना हो नए एजेंट के थ्रू कपड़ा नहीं जाना चाहिए।