वाइब्रेंट गुजरात का रोड शो 9 नवंबर को बेंगलुरू में होगा

उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत करेंगे रोड शो का नेतृत्व

वाइब्रेंट गुजरात का रोड शो 9 नवंबर को बेंगलुरू में होगा

गांधीनगर, 7 नवंबर (हि.स.)। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) के 10वें संस्करण की तैयारी में, गुजरात सरकार उद्योग और व्यापार जगत के अग्रणियों के साथ बातचीत करने और उन्हें जनवरी 2024 में आगामी शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रोड शो का आयोजन कर रही है।

नई दिल्ली में वाइब्रेंट गुजरात 2024 के सफल कर्टेन रेज़र इवेन्ट के बाद देश में मुंबई, चंडीगढ़, कोलकाता, चेन्नई और लखनऊ में और विदेशों में जापान, जर्मनी, इटली, डेनमार्क, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, वियतनाम, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में भी रोड शो का सफल आयोजन किया गया। इसके अगले क्रम में गुजरात सरकार अब 9 नवंबर 2023 को बेंगलुरू में रोड शो आयोजित करने जा रही है।

इस रोड शो का नेतृत्व गुजरात सरकार के उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत करेंगे। इसका उद्देश्य वीजीजीएस 2024 के माध्यम से गुजरात को 'गेटवे टू द फ्यूचर' के रूप में उजागर करना है। यह बिजनेसेस और कंपनीज़ के लिए आईटी और आईटीईएस, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस और डिफेंस, और जैव प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को एक्स्प्लोर करने में मदद करेगा। साथ ही, यह रोड शो इन बिजनेसेस और कंपनीज़ को गिफ्ट सिटी, धोलेरा एसआईआर, और बायोटेक पार्क जैसी फ्यूचर रेडी मेगा प्रोजेक्ट्स में निवेश के लिए भी आकर्षित करेगा।

इस रोड शो की शुरुआत फिक्की- कर्नाटक राज्य परिषद के चेयरमैन और ज्योति लेबोरेटरीज के संयुक्त प्रबंध निदेशक के. उल्लास कामथ के स्वागत भाषण के साथ होगी। इसके बाद वाइब्रेंट गुजरात पर एक ऑडियो-विजुअल फिल्म की स्क्रीनिंग और गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल गुप्ता (आईएएस) द्वारा गुजरात में व्यावसायिक अवसरों पर एक प्रेज़ेन्टेशन भी दिया जाएगा।

इस रोड शो में एक एक्सपीरियंस शेयरिंग सेशन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें आईबीएम क्लाउड और कॉग्निटिव सॉफ्टवेयर के वाइस प्रेसिडेंट गौरव शर्मा, और द क्राफ्ट हेंज कंपनी में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर के डायरेक्टर विराज मेहता गुजरात में निवेश और व्यवसाय को लेकर अपने अनुभवों को साझा करेंगे। इस सभा में गुजरात सरकार के माननीय उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत का संबोधन भी होगा। गुजरात इन्फोरमैटिक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री तुषार भट्ट (आईएएस) के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ इस कार्यक्रम का समापन होगा।