गुजरात : 3 साल के लिए बढ़ाई गई 'स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना'

इस फ्लैगशिप योजना के लिए अब तक 57 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है

गुजरात : 3 साल के लिए बढ़ाई गई 'स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना'

गांधीनगर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में शहरी जनजीवन की बेहतरी की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना’ को अगले तीन वर्षों के लिए बढ़ाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के परिणामस्वरूप अब स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अगले तीन वर्षों के लिए यानी वर्ष 2024-25 से 2026-27 तक लागू रहेगी।

इस योजना के अंतर्गत शहरों और महानगरों को भौतिक ढांचागत सुविधाओं के तहत स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, जल संग्रहण और तालाब सौंदर्यीकरण के कार्यों, शहरी सड़क, जलापूर्ति, सीवरेज व्यवस्था सहित स्ट्रीट लाइट आदि के कार्यों के लिए अनुदान आवंटित किया जाता है। सामाजिक बुनियादी ढांचा सुविधाओं के तहत शहरी स्वास्थ्य केंद्र, हॉस्पिटल, आंगनबाड़ी, पुस्तकालय या स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाओं के कार्यों का भी समावेश किया गया है।

राज्य सरकार ने अब तक नगरों और महानगरों में इस तरह के लगभग 2 लाख 84 हजार से अधिक कार्यों के लिए 48 हजार 736 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। वहीं, इस फ्लैगशिप योजना के लिए अब तक 57 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के जरिए अर्बन मोबिलिटी के अंतर्गत शहरी बस सेवा, यातायात प्रबंधन, रेलवे ओवरब्रिज, अंडर ब्रिज, रिंग रोड, फ्लाईओवर ब्रिज और अंडरपास जैसे कार्य भी किए जा सकते हैं। इसके अलावा, शहरों की अनूठी पहचान स्थापित करने वाले कार्यों में हेरिटेज और पर्यटन, प्रदर्शनी हॉल, पंचशक्ति थीम-आधारित ट्रैफिक आइलैंड्स, रिवरफ्रंट, वाटर बॉडी, लैंडस्केपिंग, साइंस सेंटर, प्लेनेटोरियम, म्यूजियम और एम्फी थियेटर जैसे कार्यों का भी इस योजना में समावेश किया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में बढ़ते शहरीकरण के चलते शहरीजनों की बुनियादी सुविधाओं एवं जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया था। उन्होंने वर्ष 2009-10 में तत्कालीन मुख्यमंत्री के तौर पर गुजरात की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर ‘स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना’ आरंभ की थी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस योजना को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन तथा शहर कल्याण के विभिन्न कार्यों में योजना के लाभों की जरूरतों के संदर्भ में इस फ्लैगशिप योजना को और तीन वर्षों तक जारी रखने का निर्णय किया है।