मुख्यमंत्री ने सुनी मोरारी बापू की रामकथा, बोले- सभी का जीवन सार्थक हों

मोरबी पुल दुर्घटना के दिवंगतों की मोक्ष प्राप्ति के लिए मोरारी बापू की मानस श्रद्धांजलि राम कथा

 मुख्यमंत्री ने सुनी मोरारी बापू की रामकथा, बोले- सभी का जीवन सार्थक हों

मोरबी, 1 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को मोरबी के नानी वावडी स्थित कबीरधाम में मोरारी बापू की भक्तिपूर्ण शैली में आयोजित रामकथा में उपस्थित रहकर कथा सुनी। यह मानस श्रद्धांजलि कथा मोरबी पुल दुर्घटना की दिवंगत आत्माओं के मोक्ष के लिए आयोजित की गयी है। मुख्यमंत्री ने भी दिवंगतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि मोरबी पुल दुर्घटना के दिवंगतों की मोक्ष प्राप्ति के लिए इस मानस श्रद्धांजलि कथा का आयोजन किया गया है, मैं भी उनके मोक्ष प्राप्ति के लिए प्रार्थना करता हूं। रामकथा वाचक मोरारी बापू की 924वीं रामकथा सुनने का अवसर मिलने को मुख्यमंत्री ने अपना सौभाग्य बताया।

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मोरारी बापू की कथा सुनने से सत्य, प्रेम, करुणा और राम नाम के माध्यम से सभी का जीवन सार्थक बनेगा। भूपेंद्र पटेल ने व्यासपीठ के समक्ष नतमस्तक होकर भारत को विश्व गुरु बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया, सांसद मोहनभाई कुंडारिया, राज्यसभा सांसद केसरीदेवसिंहजी झाला, मोरबी जिला पंचायत अध्यक्ष हंसाबेन पारघी, मोरबी-मालिया विधायक कांतिभाई अमृतिया, टंकारा विधायक दुर्लभजीभाई देथरिया, पूर्व मंत्री ब्रिजेशभाई मेरजा और जयंतीभाई कवाडिया, कबीरधाम के महंत शिवरामदासजी महाराज, अग्रणी जयंतीभाई भाडेसीया, रणछोड़भाई दलवाडी, दीपिकाबेन सरडवा, यजमानों के परिवारजन सहित बड़ी संख्या में कथा सुनने के लिए श्रद्धालु उपस्थित थे।