अहमदाबाद : क्राइम ब्रांच ने पिछले 1 महीने में 2 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ जब्त किए
क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद के नारोल और एसजी हाईवे से 1.20 करोड़ की एक किलो ड्रग्स जब्त की
शहर की क्राइम ब्रांच ने एक महीने में अलग-अलग जगहों पर आधा दर्जन से ज्यादा केस कर करोड़ों रुपये की ड्रग्स जब्त की है। नशीली दवाओं के संदूषण के रैकेट के लिए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में गुरुवार को एक किलो से अधिक ड्रग्स जब्त किए गए हैं। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से भी ज्यादा है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने किये गये केस में स्थानीय एवं अन्य राज्यों की कड़ी जल्द सामने आएगी, इसके साथ विभिन्न मामलों के दौरान स्थानीय रिसीवर और ड्रग तस्करों के पूरे नेटवर्क हो ऐसे सबूतों के आधार पर जांच चल रही है। आने वाले दिनों में राज्य भर में ड्रग नेटवर्क के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए क्राइम ब्रांच में विशेष टीमें तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पिछले एक महीने में एमडी ड्रग्स, कोकीन, गांजा, नशीले कफ सिरप जैसे कुल दो करोड़ से ज्यादा के मादक पदार्थ बरामद हुए हैं।
टाइगर घांची को 521.800 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच ने नारोल ब्रिज के पास शिमला होटल से तौफीक उर्फ टाइगर घांची को 521.800 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। टाइगर लंबे समय से आरिफ पठान नाम के शख्स से उदयपुर से ड्रग्स मंगवाकर अहमदाबाद में सप्लाई कर रहा था। जब भी आरिफ को तौफीक और अहमदाबाद के अन्य ड्रग डीलरों से ड्रग्स का ऑर्डर मिलता था, तो वह ड्रग्स की मात्रा अपने ड्रग पेडलर सुहैल असरफ मंसूरी को ड्रग्स का जत्था लेकर अहमदाबाद भेज देता था। वह अहमदाबाद आता था और चार से पांच दिनों तक एक होटल में रुकता था और आरिफ के मुताबिक अलग-अलग ड्रग डीलरों को ड्रग्स देता था। वह इन ड्रग्स के लिए पैसे ऑनलाइन या मनी ट्रांसफर के माध्यम से प्राप्त करता था। इसी बीच आरोपी तौफीक उर्फ टाइगर को फिर से आरोपी सुहेल असरफ मंसूरी से ड्रग्स की मात्रा लेने आते समय पकड़ लिया गया। उसके पास से 52.18 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। आरोपी तौफीक पहले भी मारपीट के जुर्म में गिरफ्तार हो चुका है।
कुल दो करोड़ से अधिक का माल जब्त किया गया
इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने छारोडी पाटिया से जाकिर हुसैन शेख को 59.48 लाख रुपये कीमत की 594.800 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ लिया था। आरोपी जाकिर ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि वह और उसका भाई अनवर हुसैन छह महीने से पालनपुर के कनोदर से मनुभाई नाम के व्यक्ति से ड्रग्स खरीदकर अहमदाबाद में अलग-अलग पेडलर्स को देकर कारोबार कर रहे थे। वह पालनपुर से हर तीसरे दिन रिक्शे में ड्रग्स मंगवाता था। एआरपी अनवरहुसेन इस मात्रा को अपने घर में रखते थे और छोटा पैकेट बनाकर बेचते थे। जब आरोपी का भाई अनवर हुसैन राजस्थान की जेल में था तभी मनुभाई की मुलाकात हुई थी और वहीं पर दोनों ने ड्रग का कारोबार शुरू करने का फैसला किया।