खजुराहो में जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की दो दिवसीय बैठक प्रारंभ

डेलीगेट्स ने मनमोहक नृत्य का लुत्फ उठाया और ताली बजाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की

खजुराहो में जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की दो दिवसीय बैठक प्रारंभ

छतरपुर/भोपाल, 21 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में गुरुवार सुबह जी-20 समूह देशों के प्रतिनिधिमंडल की चौथी इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। फिलहाल बैठक का पहला सेशन चल रहा है, जिसमें जी-20 देशों के 54 प्रतिनिधि शामिल हैं।

पहले दिन की बैठक शुरू होने से पहले खजुराहो के होटल द ललित में डेलीगेट्स को भारत की प्राचीन योग विधा से परिचित कराने के लिए प्रशिक्षकों द्वारा योग करवाया गया। इस मौके पर समूह देशों के प्रतिनिधिमंडल ने उत्साहपूर्वक योगा सत्र में भाग लिया और योग के विभिन्न आसन के बारे में जाना। इसके बाद महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय बैठक का पहला सत्र शुरू हुआ। दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच प्रतिनिधियों का राउंड टेबल डिस्कशन होगा और शाम को रेडिसन होटल में 7.00 बजे से रात 9:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज पर संवाद होगा।

इससे पहले जी-20 देशों की चौथी इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की बैठक में शामिल होने के लिए डेलीगेट्स बुधवार देर शाम दिल्ली से नियमित विमान द्वारा खजुराहो पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका तिलक लगाकर और माला पहनाकर बुंदेलखंड की पारंपरिक शैली से भव्य स्वागत किया गया। बुंदेली नर्तक कलाकारों के दल ने बधाई नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। डेलीगेट्स ने मनमोहक नृत्य का लुत्फ उठाया और ताली बजाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की।