
गुजरात : वाइब्रेंट ग्लोबल समिट-2024 के पूर्वार्ध में राज्य में एक ही दिन में 1095 करोड़ रुपए के निवेश के लिए 5 एमओयू और हुए
वाइब्रेंट समिट से पूर्व हर सप्ताह एमओयू के उपक्रम की 7 कड़ियों में कुल 13,536 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव, रोज़गार के लगभग 1,230 अवसर सृजित होंगे
आगामी जनवरी-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा तथा मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली 10वीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के पूर्वार्ध के रूप में बुधवार को 5 और एमओयू सम्पन्न हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में हुए इन 5 एमओयू द्वारा राज्य में कुल 1,095 करोड़ रुपए का संभावित निवेश आएगा। इतना ही नहीं, इसके फलस्वरूप अगले वर्ष रोज़गार के लगभग 1,230 अवसर भी पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के दिशादर्शन में आगामी वाइब्रेंट समिट की शुरुआत से पहले ही राज्य सरकार ने राज्य में पूंजी निवेश प्राप्त करने के लिए विभिन्न उद्यमियों के साथ एमओयू का नूतन उपक्रम शुरू किया है। इस उपक्रम में जुलाई-2023 से अब तक 7 चरणों में कुल 13,536 करोड़ रुपए के संभावित निवेश के लिए एमओयू हुए हैं। इन एमओयू के साकार होने पर राज्य में समग्रत: लगभग 50,717 रोज़गार के अवसर सृजित होंगे।
हर सप्ताह के आरंभ में एमओयू करने के इस उपक्रम के अंतर्गत बुधवार को 5 एमओयू साइनिंग के अवसर पर उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, तथा एडिशनल चीफ़ सेक्रेट्रीज, वरिष्ठ सचिवगण और एमओयू करने वाले औद्योगिक गृहों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
बुधवार को हुए एमओयू में पैकेजिंग मटीरियल उत्पादन, प्लास्टिक, टेक्सटाइल तथा रिन्यूएबल सेक्टर के प्रोजेक्ट्स, फ़ॉर्म्युलेशन तथा एपीआई एवं फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट के अंतर्गत खाद्य तेल, ग्रीन टी, रेडी टु ईट गुजराती खिचड़ी, देशी गीर गाय का घी तथा मधु उत्पादन एवं ग्रीनफ़ील्ड प्लांट के अंतर्गत रेडी टु कुक प्रोडक्ट्स के लिए हुए एमओयू शामिल हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रो-एक्टिव दृष्टिकोण के फलस्वरूप उद्योग स्थापना के लिए भूमि प्राप्त करने से लेकर सभी अनुमतियाँ सरलता से प्राप्त हो रही हैं। इसके लिए एमओयू करने वाले उद्यमियों ने संतोष एवं आभार का भाव व्यक्त किया।