आरएमएल अस्पताल में रविवार से शुरू होगा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ओपीडी

यह देश में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए पहला ओपीडी होगा

आरएमएल अस्पताल में रविवार से शुरू होगा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ओपीडी

नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में रविवार से ट्रांसजेंडर के लिए ओपीडी की शुरुआत की जा रही है। यह देश में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए पहला ओपीडी होगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर अस्पताल में रक्तदान शिविर के साथ ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष ओपीडी की शुरुआत की जा रही है। यह ओपीडी सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

यह ओपीडी हर शुक्रवार को 2-4 बजे तक होगी। ओपीडी पंजीकरण के लिए अलग से व्यवस्था होगी। इसमें हॉर्मोन विश्लेषण सहित निःशुल्क हार्मोन उपचार, मनोरोग उपचार संबंधी सुविधा, प्लास्टिक सर्जरी, त्वचा रोग संबंधी सुविधा, बाल रोग उपचार की सुविधा, ब्लड संबंधित जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।

Tags: Delhi