वडोदरा : नंदेसरी रेलवे फाटक के पास अनगढ़ गांव के युवक पर तीर से हमला

युवक ने दीपक उर्फ ​​रावड़ी के खिलाफ नंदेसरी थाने में शिकायत दर्ज कराई 

वडोदरा जिले के अनगढ़ गांव निवासी संजयभाई कालूभाई गोहिल नंदेसरी जीआईडीसी में पिछले नौ वर्षों से ज्योति इंजीनियरिंग कंपनी में काम कर रहे हैं।

युवक 13 तारीख की रात करीब दस बजे नंदेसरी रेलवे फाटक के पास मारुति हेयर कटिंग की दुकान पर बाल कटवाने गया था। उस समय सवा ग्यारह बजे जब मेरा बाल कटवाने का नंबर आया तो वह कुर्सी पर जाकर बैठ गया, वहां दीपक उर्फ ​​रावड़ी (निवासी- रूपापुर गांव तालुका- वडोदरा) खड़ा था। जब वह आया तो कुर्सी पर क्यों बैठ गया यह कहकर गाली देते हुए कहा कि बाल कटवाने के लिए मेरा नंबर है। जब मैंने उसे गाली देने से मना किया तो वह भड़क गया और मुझे पीटना शुरू कर दिया। तभी दीपक उर्फ ​​रावड़ी ने युवक पर तीर जैसी किसी हथियार से हमला कर दिया। तभी मेरा दोस्त सुनील चौहान निवासी-दामापुरा गांव, तालुका- वडोदराऔर बाल काटने वाला नाई चेतनभाई झगड़ा छुड़ाया।  

दीपक उर्फ ​​रावड़ी ने जाते वक्त मुझे  जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तू जहां दिखोगे वहीं जान से मार दूंगा। घायल युवक को उसके दोस्त सुनील चौहान ने इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले गये। युवक ने दीपक उर्फ ​​रावड़ी के खिलाफ नंदेसरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Tags: Vadodara