पेपरलेस और प्रभावी शासन के लिए डिजिटाइजेशन की प्रधानमंत्री की संकल्पना को गुजरात साकार करेगा : सीएम

गांधीनगर जिला पंचायत और दहेगाम तहसील पंचायत के नए भवनों का भूमिपूजन

पेपरलेस और प्रभावी शासन के लिए डिजिटाइजेशन की प्रधानमंत्री की संकल्पना को गुजरात साकार करेगा : सीएम

7695 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगा नया जिला पंचायत भवन

गांधीनगर, 10 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण स्तर से लेकर जिला और शहरों सहित सभी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के ध्येय के साथ विकास की राजनीति का नया इतिहास रचा है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि जनसेवा और सुशासन की जो अभिनव परंपरा प्रधानमंत्री ने विकसित की है, उसमें उन्होंने लोगों के ईज ऑफ लिविंग या जीवन जीने की सुगमता में वृद्धि, पर्यावरण के साथ संतुलन बनाने वाली ‘मिशन लाइफ’ जीवन शैली और प्राकृतिक खेती के माध्यम से स्वस्थ जनजीवन जैसे समग्र विकास को प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री ने रविवार को गांधीनगर जिला पंचायत के नए निर्मित होने वाले अत्याधुनिक भवन और दहेगाम तहसील पंचायत भवन के भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

राजधानी गांधीनगर जिले के यह नया पंचायत भवन 7695 वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में बनने वाला है। दहेगाम तहसील पंचायत का भवन भी 3900 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से आकार लेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘विकास कैसा होता है’ और ‘विकास किसे कहते हैं’, इसे आज देश और दुनिया के लोग प्रधानमंत्री की विजनरी लीडरशिप में महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को जी20 की मेजबानी का गौरव दिलाने वाले विश्व नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ही नहीं, दुनिया के अनेक राष्ट्रों के लोगों को भी यह भरोसा है कि आने वाले समय में भारत अवश्य ही विश्वगुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने डिजिटाइजेशन जैसे पेपरलेस और प्रभावी शासन के लिए जो प्रेरणा दी है, उसे राज्य सरकार अत्याधुनिक सुविधा युक्त पंचायत भवनों से साकार करने के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नए निर्मित होने वाले ऐसे भवनों में सोलर पैनल सुविधाओं से बिजली की बचत, वर्षा जल संचयन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग और दिव्यांगों के लिए रैम्प सहित तमाम समयानुकूल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

पंचायत राज्य मंत्री बचुभाई खाबड़ ने कहा कि राष्ट्र के विकास का वास्तविक आधार ग्रामीण विकास पर निर्भर है। ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत और जिला पंचायत के भवनों का सुविधायुक्त आधुनिकीकरण किया जा रहा है। आज जिन भवनों का भूमिपूजन किया गया है वे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे, जहां नागरिकों को डिजिटल तरीके से सरकारी सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। मंत्री ने कहा कि गांधीनगर जिले के 49 ग्राम पंचायत भवनों को आधुनिक बनाने की मंजूरी भी दे दी गई है। जिनमें से 37 भवन तैयार हो चुके हैं और 12 का कार्य प्रगति पर है। पंचायत के कर्मचारी अपने पैतृक स्थल पर रहकर जनसेवा कर सकें, इसके लिए कर्मचारियों का उनके जिलों में तबादला भी किया जा रहा है।

गांधीनगर जिला पंचायत अध्यक्ष दिलीपभाई पटेल ने कहा कि दहेगाम तहसील पंचायत कार्यालय का नया आधुनिक भवन 3 करोड़ रुपये के खर्च से तैयार होगा। इस अवसर पर गांधीनगर की विधायक रीटाबेन पटेल, अल्पेशभाई ठाकोर, दहेगाम के विधायक बलराजसिंह चौहान, कलोल के विधायक लक्ष्मणजी ठाकोर, माणसा के विधायक जे.एस. पटेल, गांधीनगर जिला कलेक्टर हितेश कोया, जिला विकास अधिकारी सुरभि गौतम, गांधीनगर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिलभाई पटेल सहित गांधीनगर जिला पंचायत के सदस्य और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।