'पुलिस पदक' से सम्मानित हुए 954 पुलिसकर्मी

अपराध को रोकने व अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशिष्ट वीरता के मानकों को ध्यान में रखते हुए दिया जाता है

'पुलिस पदक' से सम्मानित हुए 954 पुलिसकर्मी

नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 954 पुलिसकर्मियों को 'पुलिस पदक' से सम्मानित किया गया है।

गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) सीआरपीएफ के एक कर्मी को प्रदान किया गया। 229 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी), 82 कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम), सराहनीय सेवा के लिए 642 कर्मियों को पुलिस पदक (पीएम) से सम्मानित किया गया। पीपीएमजी और पीएमजी जीवन और सम्पत्ति बचाने और अपराध को रोकने व अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशिष्ट वीरता के मानकों को ध्यान में रखते हुए दिया जाता है।

230 वीरता पुरस्कारों में से अधिकतर वामपंथी उग्रवाद वाले क्षेत्रों के 125, जम्मू कश्मीर क्षेत्र के 71 और पूर्वोत्तर क्षेत्र के 11 कर्मियों को उनकी बहादुरी और साहसिक कार्रवाई के लिए सम्मानित किया गया है। वीरता पुरस्कार पाने वाले कर्मियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 28, महाराष्ट्र के 33, जम्मू कश्मीर के 55, छत्तीसगढ़ के 24, तेलंगाना के 22 और आंध्र प्रदेश के 18 व शेष अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के पुलिसकर्मी शामिल हैं।

Tags: Delhi