सूरत : झूलेलाल सिंधु सेवा यात्रा समिति ट्रस्ट अडाजन सूरत द्वारा दक्षिण भारत की यात्रा का आयोजन
शनिवार रात 11 बजे उधना रेलवे स्टेशन से स्पेश्यल यात्रा ट्रेन रवाना होगी
झूलेलाल सिंधु सेवा यात्रा समिति ट्रस्ट अडाजन सूरत (जेएसएसवायएसटीएस) की ओर से पिछले 13 सालों से सूरत की धर्म प्रिय परिजनों को हर साल वैष्णो देवी की यात्रा कराई जाती है। वैष्णो देवी की यात्रा के साथ 1 साल हरिद्वार और 1 साल अमृतसर की यात्रा भी कराई गई। हर यात्रा में 16 सौ से ज्यादा लोगों को विशेष ट्रेन द्वारा यात्रा कराई जाती है। यह यात्रा नो प्रॉफिट नो लॉस के हिसाब से समिति के सेवाभावी सदस्य और समाज के अग्रणीयों के सहयोग से कराई जाती है। कोविड के बावजूद भी हमने यह यात्रा संपन्न की है। पिछले 2 सालों से वैष्णों देवी की इस यात्रा के अतिरिक्त समिति ने अपने समाज और बाकी समाज के लोगों को साथ में लेकर दक्षिण भारत जैसे कि तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरई की यात्रा कराई थी।
सूरत सिंधी क्लॉथ एसोसिएशन अध्यक्ष गुरमुख भाई कुंगवानी ने इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस साल यह यात्रा दिनांक 5 अगस्त 2023 शनिवार को उधना रेलवे स्टेशन से यात्रा स्पेशल पूरी ट्रेन रात को 11:00 बजे रवाना होगी।
यह यात्रा 5 अगस्त शनिवार को शुरू होगी जो तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं कर्नाटक में आए मृदेश्वर के दर्शन करा कर 13 अगस्त को वापस सूरत आएगी। इस यात्रा को समाज के अग्रणी एवं श्री महालक्ष्मी विश्व धाम अडाजन के पूज्य गुरु जी के पवित्र हाथों एवं समाज के अग्रगण्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान की जायेगी।
समिति ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी समाज के श्रेष्ठयों को 5 अगस्त को रात उधना रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहने के लिए आह्वान किया गया है। जिसमें पूज सूरत सिंधी पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव जी गोपलानी, उपाध्यक्ष मदन जी मूलचंदानी ,उपाध्यक्ष नानकराम जी, घनश्याम भाई खट्टर, सूरत सिंधी क्लॉथ एसोसिएशन अध्यक्ष गुरमुख भाई कुंगवानी, महामंत्री देवन नेभनानी, लाड लोहाणा समाज के अध्यक्ष विष्णु भाई, मंत्री विनोद जी, प्रकाश रिजवानी, विनोद मेघानी और समाज के अन्य अग्रणी उपस्थित रहेंगे।
सूरत नगर निगम के पूर्व स्थायी समिति के अध्यक्ष अनिल गोपलानी, डायरेक्टरी परिवार के शोभाराम जी गुलाब वाणी भी विशेष उपस्थित रहेंगे। इस यात्रा समिति में कुल 26 सदस्य जो लगभग कपड़े टेक्सटाइल, करियाणा, रेडीमेड, और जनरल स्टोर जैसे व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। और समस्त समर्पित भाव से पूरी टीम की तरह काम करते हैं। समिति के अध्यक्ष त्रिलोक जी थदानी जो इस बार फोस्टा के डायरेक्टर के रूप में भी इलेक्ट हुए हैं एवं सभी मेंबर राजू भाई गंगवानी, जगदीश केसवानी, कैलाश चंदवानी, साजन भाई, विनोद भाई, श्याम भाई, जीतू गोपलानी, राजू भाई रंजीत चंदानी, लक्ष्मण खत्री, गिद्वानी श्याम भाई, हरीश वजीरानी, वासु भाटिया, हरीश सदानी, किशोर शिवानी, श्रीधर मदनानी, सुदेश सोनू , अमर भाई, राम भाई, परमानंद जी, जयेश नारंग, अशोक मोहनानी,आत्मरामजी, अशोक चांदवाणी जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा मार्गदर्शन एवं व्यवस्था सेवा रहती है। विशेष में दिनांक 30 जुलाई 2023 रविवार को समिति ने अपने निजी कार्यालय में गायत्री हवन करके विधिवत सिंधु सेवा समिति यात्रा ट्रस्ट का ऑफिस का हवन द्वारा उद्घाटन किया था।