गुजरात : पंचमहाल में दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, चार घायल

 दो श्रमिक परिवार पर आफत गिरी

गुजरात : पंचमहाल में दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, चार घायल

अहमदाबाद, 29 जून (हि.स.)। पंचमहाल जिले की हालोल तहसील के चंद्रपुरा गांव में गुरुवार दोपहर को सनमुखा एग्रो कंपनी की दीवार धराशायी हो गई। कंपनी की दीवार से सटे खुले प्लॉट में झोपड़ी बनाकर रह रहे दो परिवार के 8 लोग इसमें दब गए। इसमें 5 वर्ष से कम उम्र के 4 बच्चों की मौत हो गई। इनमें एक श्रमिक परिवार के 2 बेटियां और एक बेटा समेत दूसरे श्रमिक परिवार के एक बच्चे की मौत हुई है। चार अन्य घायलों को वडोदरा के अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना के बाद हालोल के तहसीलदार मयूर परमार मौके पर पहुंच गए हैं।

हालोल में गुरुवार को भारी बारिश के बाद सनमुखा एग्रो कंपनी की दीवार धराशायी हो गई। इसके समीप ही झोपड़ी बनाकर रहने वाले दो श्रमिकों जितेन्द्र डामोर और अंबाराम भूरिया का परिवार इस दुर्घटना की चपेट में आ गया। घटना के समय दोनों ही घरों में श्रमिक का परिवार मौजूद था। इसमें कुल 8 लोग दब गए। इनमें 4 बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में जितेन्द्र डामोर का बेटा चीरीराम डामोर (5) और अंबाराम भूरिया की 3 संतान अभिषेक भूरिया (4), गुनगुन भूरिया (2) और मुस्कान भूरिया (5) की मौत हो गई। हादसे में घायल अन्य 4 लोगों पार्वती (26), आलिया डामोर (5), मीत डामोर (2) और हीराबेन डामोर (25) को समीप के अस्पताल में ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें वडोदरा रेफर कर दिया गया। घायलों में एक बालक, एक बालिका और दो महिलाएं शामिल हैं।