विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल : भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

भारतीय टीम मैच में चार तेज और एक स्पिन गेंदबाज के साथ उतरी है

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल : भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

लंदन, 7 जून (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम मैच में चार तेज और एक स्पिन गेंदबाज के साथ उतरी है।

टॉस जीतने के बाद रोहित ने कहा, “हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं। बादल छाए हुए हैं। पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। हम चार तेज गेंदबाज और रवींद्र जडेजा के रुप में एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतर रहे हैं। अश्विन को छोड़ना हमेशा कठिन होता है, वह मैच विनर रहे हैं।”

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “टॉस जीतकर हम भी पहले गेंदबाजी करते। उम्मीद है कि चौथे और पांचवें दिन पिच थोड़ा टर्न लेगी। हम यहां करीब 10 दिन से हैं। मौसम काफी ताजा और मौसम अच्छा रहा है, हमने एक सत्र भी नहीं छोड़ा है, हम अच्छा महसूस कर रहे हैं।”

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

Tags: Landon