सूरत : उल्लासनगर में सिंधियों का अपमान करने वाले एनसीपी नेता के खिलाफ विरोध

सूरत : उल्लासनगर में सिंधियों का अपमान करने वाले एनसीपी नेता के खिलाफ विरोध

सूरत में सिंधी समाज के विभिन्न संगठनों और संस्थाओनें ज्ञापन देकर विरोध जताया 

आज दिनांक 5 जून को सूरत के सिंधी समाज के विविध संगठनों और संस्थाओं द्वारा सूरत कलेक्टर को ज्ञापने देकर विरोध जताया। उल्हासनगर में दिनांक 27 मई 2023 को एनसीपी नेता जितेंद्र आहवाड़ ने सिंधी समाज के बारे में कथित रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग कर  पूरे सिंधी समाज को अपमानित किया था। 

एनसीपी नेता जितेंद्र आहवाड़ के बयान का  पूरे देश के विविध शहरो में विरोध किया जा रहा है। सूरत में सोमवार कलेक्टर सूरत को समाज के विविध संगठनों ने एक आवेदन पत्र देकर उनके सामने कार्यवाही की मांग की है।

सूरत कलेक्टर कार्यालय में पूज्य सूरत सिंधी पंचायत के प्रमुख वासुदेव गोपलानी, नानकराम अटलानी, घनश्याम दास खट्टर,  लाडी लोहाना के विष्णु भाई,  भारतीय सिंधु सभा के प्रांत मंत्री लीलाराम जी आहूजा,  पूर्व प्रांत उपप्रमुख प्रताप गोपलाणी,  शहर मंत्री सुंदरदास आहूजा, महिला विंग की उपाध्यक्ष श्रीमती सिम्मी जगवानी, सूरत सिंधी सिंधी क्लॉथ एसोसिएशन के प्रमुख गुरुमुख कूंगवाणी, संत कंवर राम सोसाइटी के अशोक लालवानी, राम नगर पंचायत के लोक सेवा मंडल और दयासागर मंडल के गिरधारीलालजी,  इसरानीजी और अग्रणी सिंधु सेवा समिति के निहालानी जी आदी अग्रणी उपस्थित रहकर आवेदन सुप्रुत किया।

Tags: Surat