ओडिशा ट्रेन हादसा: रक्तदाताओं की अस्पतालों में लंबी कतार
By Loktej
On
भुवनेश्वर, 03 जून (हि.स.)। ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहानगा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायलों की मदद के लिए रक्तदाता सामने आए हैं। अस्पतालों के बाहर रक्तदाताओं और आम लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। बालेश्वर के फकीर मोहन मेडिकल कालेज व भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने पहुंचे हैं ।