जी20 शिखर बैठक में शामिल होने श्रीनगर पहुंचे विभिन्न देशों के प्रतिनिधि, लोक कलाकारों ने दिखाई सांस्कृतिक विरासत की झलक
यहां पहुंचने पर इन विदेशी मेहमानों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया
श्रीनगर, 22 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में जी20 शिखर बैठक में शामिल होने वाले विभिन्न सदस्य देशों के प्रतिनिधि सोमवार को श्रीनगर हवाईअड्डे पर उतर चुके हैं। यहां पहुंचने पर इन विदेशी मेहमानों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। उसके बाद में स्थानीय लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिये समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक पेश की।
सूत्रों ने बताया कि यहां से ये विदेशी मेहमान अपने निर्धारित होटलों (ताज विवांता और ललित) की ओर रवाना होंगे। जहां उन्हें कमरे आवंटित किए जाएंगे और सम्मेलन सामग्री दी जाएगी। इसके बाद दिनभर अन्य बैठकों और कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
डल झील किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित बैठक में विभिन्न राष्ट्रों के 60 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं। आकाश से लेकर जमीन तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। डल झील में मार्काेस कमांडो का पहरा है।