गुजरात : टीएटी पास अभ्यर्थियों को नए शैक्षणिक सत्र से इन स्कूलों में भर्ती करने का आदेश

नए शैक्षणिक वर्ष से ज्ञान शक्ति आवासीय, ज्ञान शक्ति आदिवासी और ज्ञान शक्ति डे-स्कूल शुरू होने वाले हैं

गुजरात : टीएटी पास अभ्यर्थियों को नए शैक्षणिक सत्र से इन स्कूलों में भर्ती करने का आदेश

जिन उम्मीदवारों ने वर्षों से टीएटी पास किया है, उन्हें अब नए स्कूलों में काम करने का मौका मिलेगा

 गुजरात में टीएटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अब अच्छी खबर है। अगले शैक्षणिक वर्ष से प्रदेश में ज्ञान शक्ति आवासीय, ज्ञान शक्ति आदिवासी एवं ज्ञान शक्ति दिवस-स्कूल शुरू होने वाले हैं। इन स्कूलों को केवल टीएटी पास शिक्षकों को ही नियुक्त करने का आदेश दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने वर्षों से टीएटी पास किया है, उन्हें अब नए स्कूलों में काम करने का मौका मिलेगा।

स्कूलों में प्रशासकों द्वारा भर्ती की जाएगी

सर्व शिक्षण अभियान के तहत वर्ष 2023-24 से ज्ञान शक्ति आवासीय विद्यालय, ज्ञान शक्ति जनजातीय विद्यालय और ज्ञान सेतु डे-स्कूल शुरू होने वाले हैं। यह विद्यालय विशेष योजना के तहत शुरू किये जायेंगे, जिसमें द्विभाषी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जायेगी। इन विद्यालयों में प्रशासकों द्वारा भर्ती की जायेगी,परन्तु केवल उन्हीं शिक्षकों को पात्र माना जायेगा जिन्होंने टीएटी परीक्षा उत्तीर्ण की है। टीएटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी पिछले कुछ समय से बेरोजगार थे, उन सभी टीएटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अब स्कूल में नौकरी पाने का मौका मिलेगा।