आईपीएल: राशिद-जोसेफ ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में नौवें विकेट के लिए की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

उनकी इस पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस ने 27 रन से जीत दर्ज की

आईपीएल: राशिद-जोसेफ ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में नौवें विकेट के लिए की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ गुजरात टाइटन्स (जीटी) के ऑलराउंडर राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने नौवें विकेट के लिए टी-20 क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की। राशिद खान ने 32 गेंदों पर 79 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली, हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस ने 27 रन से जीत दर्ज की।

राशिद और जोसेफ ने नौवें विकेट के लिए 88 रनों की नाबाद साझेदारी की। राशिद ने 32 गेंदों में तीन चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 79 और जोसेफ 12 गेंदों में एक चौके के साथ सात रन बनाकर रहे। टी20 क्रिकेट में नौवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी साबिर जाखिल और सकलेन अली के नाम है, जिन्होंने 2021 में वाटरलू में ऑस्ट्रिया के खिलाफ बेल्जियम के लिए नाबाद 132 रन जोड़े थे।

राशिद आईपीएल में चौथे बल्लेबाज भी बने जिन्होंने आठ या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज आईपीएल 2015 में पंजाब किंग्स के खिलाफ हरभजन सिंह (64) थे। इसके बाद आईपीएल 2017 के दौरान मुंबई के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (52 *) के लिए दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मॉरिस थे। बाद में, पैट कमिंस (66 *) ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ केकेआर के लिए अर्धशतक लगाया।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले को मुंबई ने 27 रन से जीता। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट पर 218 रन बनाया। जवाब में गुजरात की टीम राशिद खान के 32 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 79 रनों की पारी के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन ही बना सकी। इस दौरान राशिद ने 10 छक्के और तीन चौके लगाए।