
अहमदाबाद : गीता मंदिर स्टैंड पर असामाजिक तत्वों ने बस स्टाफ एवं यात्रियों से की मारपीट
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ तो लिया, लेकिन बिना कार्रवाई किए ही छोड़ दिया
अहमदाबाद में असामाजिक तत्वों का बोलबाला हो गया है। ऐसे तत्वों को पुलिस या कानून का कोई डर नहीं है। पिछले हफ्ते बदमाशों ने शहर के गीता मंदिर बस स्टैंड में तोड़फोड़ की थी। वहीं आज फिर ऐसा मामला सामने आया है। बीती रात कुछ लोगों ने बस स्टैंड पर आतंक मचा दिया। बस स्टैंड पर स्टाफ और यात्रियों से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के गीता मंदिर स्टैंड पर दो युवकों ने यात्रियों और बस स्टाफ को बिना वजह पीटा। जिसमें एक युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। इसके बाद स्टाफ को कुर्सी से पीटा। घटना के संबंध में पुलिस ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन बिना किसी कार्रवाई के ही उन्हें छोड़ दिया गया। इसके बाद ये आरोपी कर्मचारियों को धमकाने लगे।
दावा किया जा रहा है कि बस स्टैंड पर दो युवक बार-बार एक-एक दुकान से 100 रुपये की हप्ता वसूलते हैं। इसकी शिकायत एक व्यवसायी ने कागड़ापीठ थाने में की। हालांकि, पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।