अहमदाबाद : 2 छात्रों ने जेईई मेंस में देश में टॉप-20 में जगह बनाई

अहमदाबाद के कौशल विजयवर्गीय ने देश में 5वीं रैंक और हर्षिल सुथार ने देश में 17वीं रैंक हासिल की 

अहमदाबाद : 2 छात्रों ने जेईई मेंस में देश में टॉप-20 में जगह बनाई

देश के प्रीमियम संस्थानों में इंजीनियरिंग में प्रवेश पाने के लिए हर साल जेईई परीक्षा आयोजित की जाती है। इस साल भी जेईई परीक्षा दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित की गई थी। जेईई मेन का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया है। नतीजे में अहमदाबाद के 2 छात्रों ने टॉप-20 में जगह बनाई है। साथ ही कई छात्रों ने जेईई में 100 और 99 परसेंटाइल स्कोर किया है। जेईई एडवांस की परीक्षा 4 जून को होगी। अहमदाबाद के कौशल विजयवर्गीय ने देश में 5वीं रैंक हासिल की है और हर्षिल सुथार ने देश में 17वीं रैंक हासिल की है।

आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लेंगे और आगे की पढ़ाई करेंगे

अहमदाबाद के कौशल विजयवर्गीय ने गुजरात में पहली और देश में 5वीं रैंक हासिल की है जबकि हर्षिल सुथार ने देश में 17वीं रैंक हासिल की है। दोनों छात्रों के परिवार के सदस्य इंजीनियर हैं, इसलिए दोनों को इंजीनियर बनने की प्रेरणा मिली। कौशल विजयवर्गीय ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सेशन-1 में 100 परसेंटाइल प्राप्त किया और आज सेशन-1 और 2 को मिलाकर 5वीं रैंक हासिल की। मैं आईआईटी बॉम्बे में इंजीनियरिंग में ही प्रवेश लेना चाहता हूं। हर्षिल सुथार ने मीडिया को बताया, मैं रैंक हासिल करने के लिए रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करता था। मैं आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लेना चाहता हूं।

Tags: Ahmedabad