
अहमदाबाद : न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने की खुदकुशी
सोला पुलिस ने युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले गिरोह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया
हाल में वीडियो कॉल कर वर्च्युअल सेक्स के जाल में फंसाकर लोगों को बदनाम की धमकी देकर उनके पास से रुपये वसूलने तथा पार्ट टाइम जॉब के नाम से पैसा भराकर धोखाधड़ी करने वाली मेवाती गिरोह के सदस्यों को राजस्थान और हरियाणा के इलाकों में अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया था। इन पांच आरोपियों में से दो आरोपी ऐसे हैं, जिन्होंने अहमदाबाद के एक पुराने कारोबारी को वर्चुअल सेक्स ट्रैप में फंसाकर 2.69 करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे। शहर की सोला पुलिस ने न्यूड वीडियो बनाकर एक युवक से आठ लाख की वसूलने के बाद अधिक पैसे के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है। धमकियों से तंग आकर उसने घर की गैलरी में फांसी लगा ली
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज वडगामा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जब वह साइट पर कडियाकाम के निरीक्षक के रूप में काम करने गया तो उसकी पत्नी का फोन आया और कहा कि तुम्हारे भाई भाविनभाई को बिजली का झटका लगा है, जल्दी घर आओ। मनोज वडगामा जब घर पहुंचे तो उन्हें खबर मिली कि उनके भाई ने फांसी लगा ली है। मृतक भाविनभाई ने साइट से आकर अपनी पत्नी को किसी काम के लिए बाहर भेज दिया और गैलरी में फंदे से लटक गया। उसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम हो जाने के बाद उनके फोन पर एक कॉल आया था।
मृतक भाविन से 8 लाख से अधिक रुपये ऐंठ लिये थे
मनोज ने फोन रिसीव किया तो सामने वाला ने कहा, मैं यूट्यूब पर वीडियो वायरल कर रहा हूं। इतना कहकर उसने फोन रख दिया। फोन चेक करने पर पता चला कि एक लड़की ने न्यूड वीडियो कॉल कर मृतक भाविन से 8 लाख से अधिक की रकम ऐंठ ली थी। साथ ही सीबीआई के नाम से फोन कर और रुपये मांगने की धमकी दी गई। साथ ही न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी गई। उसके बाद मनोज वडगामा ने थाने में तहरीर दी। 22 अप्रैल को दर्ज इस शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के बाद पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।