पश्चिम बंगाल में वज्रपात से 14 लोगों की मौत

राज्य के पांच अलग-अलग जिलों में लोगों की मौत हुई है

पश्चिम बंगाल में वज्रपात से 14 लोगों की मौत

कोलकाता, 28 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में गुरुवार रात तेज आंधी के साथ भारी बारिश और वज्रपात से 14 लोगों की मौत हो गई। राज्य के पांच अलग-अलग जिलों में लोगों की मौत हुई है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तेज आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूर्व बर्दवान जिले में चार लोगों की मौत हुई है। जबकि मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना में दो-दो लोगों की जान गई है। वहीं, पश्चिम मेदिनीपुर और हावड़ा ग्रामीण जिलों में छह लोगों की जान चली गई। मरने वाले लोगों में ज्यादातर किसान थे और आंधी-तूफान के समय घर से बाहर थे, जिसकी वजह से इसकी चपेट में आ गए।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार शाम से ही राजधानी कोलकाता के साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद सहित दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश शुरू हुई थी। इसके साथ ही बिजली भी कड़क रही थी।

अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार शाम 4:00 बजे से ही बारिश और आंधी तूफान की शुरुआत हो गई थी।