बंगाल में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आतंकी

यूएपीए की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है

बंगाल में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आतंकी

कोलकाता, 25 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम नसीमुद्दीन है।

एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने मंगलवार अपराह्न बताया कि नसीमुद्दीन को आज हुगली जिले के दादपुर में एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। वह यहां सुरक्षा एजेंसियों से छिपकर लंबे समय से रह रहा था। पिछले साल अगस्त में शासन थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। उसके संबंध बांग्लादेश व पाकिस्तान के कई आतंकी संगठनों से हैं। उससे पूछताछ चल रही है।

हालांकि इंद्रजीत ने फिलहाल यह बताने से इनकार कर दिया कि वह किस आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। एसपी ने कहा फिलहाल यूएपीए की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। भारतीय दंड विधान की सीआरपीसी की धाराओं के तहत भी मामले दर्ज हुए हैं।