नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड का भारत दौरा लगभग तय, नई दिल्ली करेगा तारीख पर फैसला

उनका यह दौरा तीन दिन का होगा

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड का भारत दौरा लगभग तय, नई दिल्ली करेगा तारीख पर फैसला

काठमांडू, 23 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के भारत दौरे की तारीख लगभग तय हो चुकी है। प्रधानमंत्री प्रचंड ने अपने दौरे की प्रस्तावित तारीख को लेकर भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है। नई दिल्ली की संस्तुति के बाद तारीख का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री प्रचंड के दौरे को लेकर नई दिल्ली को प्रस्ताव भेजा गया है। उनका दौरा 14 एवं 15 मई में से किसी एक तारीख से शुरू होगा। उनका यह दौरा तीन दिन का होगा। भारत सरकार प्रधानमंत्री प्रचंड के दौरे की प्रस्तावित तिथियों पर अंतिम फैसला लेगी। प्रचंड को चीन के साथ ही अन्य देशों ने भी आमंत्रित किया है, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वह अपनी पहली यात्रा भारत की करना चाहते हैं।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री प्रचंड के भारत दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। विदेश मंत्री एनपी सऊद ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री प्रचंड के भारत दौरे की तैयारियों में जुटे हैं।

Tags: India Nepal