पुंछ में सेना के वाहन में लगी आग, चार जवानों की मौत की आशंका
वाहन ने आग कैसे पकड़ी, फिलहाल इसकी भी जांच की जा रही है
पुंछ, 20 अप्रैल (हि.स.)। पुंछ के मेंढर इलाके में गुरुवार को सेना के एक वाहन में अचानक आग लग गई। इस हादसे में चार सैनिकों की मौत होने की आशंका जताई गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुंछ जिले के भाटादूडियां क्षेत्र में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सैन्य वाहन में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इसमें चार जवान अपनी जान गंवा चुके हैं।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और सेना को भी सूचित किया गया है। मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। वाहन ने आग कैसे पकड़ी, फिलहाल इसकी भी जांच की जा रही है। उधर, जम्मू में सेना के प्रवक्ता ने इस हादसे को लेकर अपील की है कि घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीरों को प्रसारित न किया जाए। उन्होंने कहा कि हादसे की पुष्टि के तुरंत बाद ही जानकारी साझा की जाएगी।