
गुजरात : सौराष्ट्र-तमिल संगम कार्यक्रम के तहत गुजरात-तमिलनाडु के बीच 22-23 अप्रैल को ‘चैलेंजर्स ट्रॉफी’ प्रतियोगिता आयोजित होगी
टेबल टेनिस, टेनिस, कबड्डी, वॉलीबॉल तथा स्विमिंग के 38 इवेंट्स में खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी
17 से 30 अप्रैल के दौरान ‘सौराष्ट्र-तमिल संगम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
गुजरात एवं तमिलनाडु राज्य के बीच ऐतिहासिक संबंध को भव्य रूप से उजागर करने और दोनों राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए गुजरात में 17 से 30 अप्रैल के दौरान ‘सौराष्ट्र-तमिल संगम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करने के लिए ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु से 5 हजार से अधिक अतिथि गुजरात आएँगे।
विजेता खिलाड़ियों को पदक तथा प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में इस कार्यक्रम के आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर गुजरात तथा तमिलनाडु के खिलाड़ियों के बीच ‘चैलेंजर्स ट्रॉफी’ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें पाँच अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं की जाएंगी। भावनगर के खेल परिसर में आगामी 22 व 23 अप्रैल को ये खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। टेबल टेनिस, टेनिस, कबड्डी, वॉलीबॉल तथा स्विमिंग से जुड़ी इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी भाग लेंगे। विजेता खिलाड़ियों को पदक तथा प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे और साथ ही, जो राज्य इन सभी प्रतियोगिताओं में विजयी होगा उसे ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
पाँच खेल प्रतियोगिताओं में पुरुष व महिला श्रेणियों में कुल 38 इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे
इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु व गुजरात के 216 (प्रति राज्य 108 खिलाड़ी) वरिष्ठ श्रेणियों के खिलाड़ी शामिल होंगे। टेबल टेनिस व टेनिस में मेन्स सिंगल्स (पुरुष एकल), वुमन्स सिंगल्स (महिला एकल) तथा मिक्स डबल्स (मिश्र युगल) इवेंट आयोजित होंगे। स्विमिंग में फ़्री स्टाइल 100 मीटर तथा बैकस्ट्रोक 200 मीटर, ब्रेस्टस्ट्रोक 100 मीटर-200 मीटर, बटरफ़्लाई 100 मीटर-200 मीटर, फ़्री स्टाइल रिले 4x50 मीटर व 4x100 मीटर, मिडले रिले 4x50 मीटर, मिक्स्ड फ़्री स्टाइल रिले 4x50 मीटर और मिक्स्ड मिडले रिले 4x50 मीटर के इवेंट्स आयोजित किए गए हैं। पाँच खेल प्रतियोगिताओं में पुरुष व महिला श्रेणियों में कुल 38 इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे।