थूक लगाकर रोटी बनाने वाला शाहनवाज गिरफतार
            By  Loktej             
On  
                                                 बागपत, 15 अप्रैल (हि.स.)। खेकड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को एक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। युवक का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।
खेकड़ा थाना क्षेत्र की रटौल नगर पंचायत में बने एक होटल में काम करने वाला युवक शाहनवाज थूक लगाकर रोटी बना रहा था। होटल पर खाना खाने आये एक युवक ने जब यह सब देखा तो उसका वीडियो बनाकर गुरुवार को सोशल मीडिया में सार्वजनिक कर दिया। इसकी शिकायत भी स्थानीय रटौल पुलिस चौकी पर की गई। पुलिस ने शुक्रवार की बीती रात इस मामले में मुकदमा दर्ज कर वीडियो के आधार पर युवक शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है।
Tags:  Bagpat
