पंजाब: होशियारपुर में बेकाबू ट्रक ने श्रद्धालुओं को रौंदा, आठ की मौत, 13 घायल
चंडीगढ़, 13 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब के होशियारपुर में गढ़शंकर के पास देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया। गुरु रविदास की तपोस्थली श्री खुरालगढ़ साहिब में वैशाखी के मौके पर माथा टेकने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को एक ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 13 लोग घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक वैशाखी के अवसर पर संगत बुधवार देर रात को पैदल ही श्री खुरालगढ़ साहिब जा रही थी। इस दौरान गढ़शंकर के पास खुरालगढ़ की तरफ ही जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसने पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को कुचल डाला। हादसे में मरने वाले सात लोगों की पहचान राहुल (25), सुदेश पाल (48), रामो (15), गीता देवी (40), उन्नति (16), शामो देवी व संतोष देवी आदि के रूप में हुई है। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर रहने वाले थे। ये सभी हाल में जिंदलपुर भादसों रह रहे थे। इस हादसे में करीब 13 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल गढ़शंकर पहुंचाया गया है, जहां पर 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।